गाजीपुर समेत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रयागराज के फाफामऊ में सामूहिक दलित हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने, नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने के साथ ही प्रदेश में दलित और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।
गुरुवार को धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि देशभर प्रचार जारी है लेकिन सरकार में दलित और महिलाएं तथा समाज का कमजोर तबका सुरक्षित नहीं है। हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में नामजद आरोपियों को बचाया जा रहा है। अपराधियों के अंदर पुलिस और कोर्ट से सजा का डर खत्म हो गया है। फाफामऊ से लेकर वाराणसी तक में हत्याकांड और कक्षा तीन की लड़की के बलात्कारी खुलेआम बचाए जा रहें हैं। हर एक घंटे में तीन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं हो रही है।
सरकार अयोध्या के बाद मथुरा में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगीं है ताकि भयानक बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था से ध्यान हटाया जा सके। रोजगार अधिकार के विधानसभा मार्च करने गए इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं की चारबाग स्टेशन से गिरफ्तारी की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए गिरफ्तार बेरोजगार युवाओं को तत्काल रिहा करने करने की मांग की। इस दौरान राजेश वनवासी, मंजू गोंड, सत्येन्द्र कुमार प्रजापति, राम अशीष बिंद, मोती प्रधान, विरेन्द्र कुमार, राधेश्याम बिंद, कमलेश कुमार, इनरमल बिंद, उर्मिला देवी ने अपना विचार व्यक्त किया। अंत में राज्यपाल को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को सौंपा।