ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप व आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए स्वाभिमान संगठन की त्रैमासिक बैठक करुंडा परमेठ ग्राम सभा के कोईरीपुरवा प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित की गई। यदि पूर्व की भांति इस बार भी वायरस का प्रभाव बढ़ता है तो समाज में सेवा कार्य संगठन किस प्रकार करे इस पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही ये संकल्प लिया गया कि विधान सभा चुनाव में संगठन एकमत होकर विधायक का चुनाव करेगा।
ज्ञात हो कि स्वाभिमान संगठन समाज हित में बराबर सक्रिय रहने वाला संगठन है। जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने का कार्य करता है। पूर्व में किये गये कटान ,बिजली,स्वास्थ्य,कम्बल वितरण,गरीबों के साथ मिलकर त्यौहार मनाना व विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संगठन के द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया। अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि ‘संघे शक्ति कलयुगे’।
इसलिए सर्वप्रथम संगठन में ज्यादा से ज्यादा स्वाभिमानी लोगों को जोड़ा जाय। जिससे समाजिक समस्याओं व अकर्मण्य सरकारों,अधिकारियों-कर्मचारियों से लड़ने में सफलता मिलेगी। बैठक के इस मौके पर संरक्षक वेद प्रकाश तिवारी, हवलदार चौधरी, मनोज पांडेय, श्रीकांत मास्टर, रामनिवास चौधरी, शैलेश सिंह, राजू उपाध्याय, राजाराम प्रजापति, विनीत सिंह,राहुल निषाद, धीरेन्द्र सिंह, दुर्गेश सिंह, अमितेश मिश्रा,विनीत सिंह, दीपक, दीपू आदि समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।