गांव स्थित पंचायत भवन पर राजस्व विभाग की ओर से गरीब और दिव्यांगों को कंबल वितरण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद ने सूचीबद्ध 60 लोगों को कड़ाके की ठंड को लेकर कंबल वितरण किया। उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि समय ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मजदूर तबके के लोगों को हो रही है। इनकी मदद के लिए और लोगों को भी आगे आना चाहिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांव गरीब तबके के लोगों को चयन कर सूची बनाकर लोगों को कंबल वितरण हो ताकि कोई भी सर्दी में ना ठिठुरे। भाजपा के महामंत्री ओमप्रकाश राय, ग्राम प्रधान राकेश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, कानूनगो राकेश राय, लेखपाल रजिन्द्र यादव, संतोष तिवारी, मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह, संजय राय, सुजीत राय, जयशंकर राय आदि मौजूद रहे।