Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: बालक में सुरजीपट्टी व बालिका वर्ग में मुबारकपुर की टीम विजेता

मां भुवनेश्वरी अर्चना पूर्व माध्यमिक विद्यालय इनायतपुर, मुबारकपुर में चल रही तीन दिवसीय विद्यालय स्तर की सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम को हुआ। इसमें विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। बालक व बालिकाओं की कुल 48 टीमों ने प्रतिभाग किया।

तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की बालकों की 26 टीमों और बालिकाओं की 22 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में आकांक्षा शांति शिक्षा सदन सुरजीपट्टी की टीम ने प्रथम और प्राथमिक विद्यालय धरवा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में मां भुनेश्वरी अर्चना पूर्व माध्यमिक विद्यालय की ए टीम प्रथम और बी टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता में बरेजपुर मुहम्मदाबाद टीम की किरन, अंजू, खुश्बू, सुरजीपट्टी टीम की रेखा यादव, प्रीती व गोल्डी कुशवाहा, इनायतपुर टीम की कप्तान सुमन बिद, कमालपुर की नेहा राजभर, रीता राजभर व अमीषा यादव ने उच्चकोटि के खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डा. ओमप्रकाश उपाध्याय, आनंद कुमार त्रिपाठी, कृपाशंकर राय व स्वतंत्र राय ने विजेता खिलाड़ियों को तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र कुमार राय ने विजेता टीम के कप्तान को शील्ड प्रदान किया। 

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए बालिका वर्ग की विनर व रनर टीमों को एक-एक हजार रुपये व अन्य टीमों को पांच-पांच सौ रुपये नकद प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में अन्नू राय, देवेंद्र बिद व धीरज बिद ने निर्णायक व गोरे लाल शर्मा ने उद्घोषक की भूमिका अदा की। आगंतुकों का स्वागत प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार राय व आभार निदेशक गुड्डू राय ने ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.