शासन के निर्देश पर लागू रात्रि कर्फ्यू का पालन करने के लिए एसपी रामबदन सिंह शनिवार की देर रात 12:30 बजे सड़कों पर निकले। एसपी ने दलबल के साथ आधी रात को मास्क और वाहनों की चेकिग की। बेवजह घूमने वालों को कड़ी चेतावनी दी और सिर्फ जरूरी काम से ही घरों से बाहर आने के लिए कहा। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किया।
कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शासन ने रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिले में भी रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। एसपी रामबदन सिंह स्वयं देर रात को पूरे दलबल के साथ निकले। शहर के सिचाई विभाग चौराहा, लंका तिराहा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों का भ्रमण किया।
मास्क लगाने तथा कोरोना गाइडलाइस का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किया। बिना वजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देने के साथ ही मातहतों को ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी को अचानक रात में सड़क पर घूमते देख खलबली मच गई। शहर कोतवाल को निर्देश दिया कि रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए। अगर कोई भी इसका उल्लंघन कर रहा है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ते ओमिक्रोन के प्रभाव को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। सभी लोग इसका पालन करें और शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क हमेशा लगाएं रखे। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप सभी ने देखा है। ऐसे में हमे और आप सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना वजह घर से बाहर ना निकलें। अगर कोई भी इसका उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।