राशन दुकानों पर पांचों खाद्य वस्तुओं की देरी से उपलब्धता, ओटीपी वेरीफिकेशन से राशन पाने वाले गरीबों पर भारी पड़ रही है। क्योंकि ओटीपी से राशन वितरण की तय तारीख 20 दिसम्बर तक कई जगह पांचों खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति न हो पाने के कारण वितरण शुरू नहीं हो सका था जबकि वितरण की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है।
जिन कार्डधारकों का बॉयोमिट्रिक नहीं हो पाता है उन्हें ओटीपी के जरिए एक दिन राशन वितरित किया जाता है। इसके लिए 20 दिसम्बर निर्धारित थी। ओटीपी के जरिए राशन पाने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग, एकल व मजदूर वर्ग के लाभार्थी होते हैं। जिनकी उंग्लियों के निशान मिटने के कारण बॉयोमिट्रिक नहीं हो पाता।
विभाग के इंस्पेक्टरों की एसोसिएशन ने शासन को लिखा पत्र : यूपी फूड एंड सिविल सप्लाइज इंसपेक्टर्स -ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस बाबत शासन को पत्र लिख कर ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए एक दिन तय किए जाने की मांग की है। जिससे सभी लाभार्थियों को फ्री -राशन का लाभ मिल सके।
दो बार बढ़ाकर 25 तक हुआ वितरण : तमाम जगह राशन वितरण न हो पाने के कारण वितरण की तारीख 25 दिसम्बर तक कर दिया गया है। लेकिन ओटीपी के जरिए राशन पाने वाले वालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में ओटीपी से राशन पाने वाले तमाम लाभार्थी फ्री राशन के साथ तेल, नमक व चना से भी वंचित हैं।