क्षेत्र के रामपुर उर्फ साधोपुर गांव निवासी आर्मी के सेवानिवृत्त कैप्टन बब्बन राम ने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित तीसरी नेशनल मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में 60 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों की प्रतिभागियों अंतर्गत 100 मीटर की बाधा दौड़ में भाग लेकर 25 सेकेंड में लक्ष्य को पूरा कर मिशाल कायम किया। इस प्रतियोगिता में उनका दूसरा स्थान रहा। इसके लिए उन्हें सिल्वर पदक के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से लोगों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक चला, जिले से बब्बन राम ने अकेले प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त किया। बब्बन राम ने बताया कि सैनिक कभी बूढ़ा नहीं होता है। बस उसके अंदर देश के प्रति, गांव व जिला के प्रति जज्बा होना चाहिए। मेडल जीतकर आने पर ग्रामीणों ने रेवतीपुर तिलवा मोड़ पहुंचकर उनका फूल माला से भव्य तरीके से स्वागत किया।
इसके बाद पैतृक गांव रामपुर उर्फ साधोपुर में जुलूस निकालकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए लेकर गए। गांव पहुंचने पर बैंड बाजा के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान लोहा राय, मुन्ना राय, भीम यादव, मनोज राम, कामेश्वर राम, कमला प्रसाद, लालचंद राम, मुख्तार राय आदि मौजूद रहे।