प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर पांव पसारने लगा है। नए केसों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 01 लाख 98 हजार 164 कोविड सैंपलों की जांच में प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है।
पिछले चार दिन में प्रदेश में संक्रमण के 124 नए मामले सामने आ चुके हैं। लगातार दूसरे दिन गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद नए केसों के मामले में टॉप पर रहे। गौतमबुद्धनगर में 12, गाजियाबाद में 09, लखनऊ में 08, कानपुर नगर में 04, झांसी में 04, प्रयागराज में 03, मुरादाबाद, ललितपुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, बरेली, महाराजगंज, देवरिया, अमरोहा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 12 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी। राज्य में एक दिन में 49 नए केस कई महीने बाद मिले हैं।
बीते चार दिन में मिले नए कोविड केस
- 21 दिसंबर को 23
- 22 दिसंबर को 21
- 23 दिसंबर को 31
- 24 दिसंबर को 49