कमिश्नरेट पुलिस पहले दिन शनिवार को नाइट कर्फ्यू का पालन कराने रात 11 बजे सड़क पर उतरी। कमिश्नरेट पुलिस ने दुकाने बंद कराने के साथ राहगीरों को घर लौटने की अपील करती रही। वहीं, कई राहगीरों को चेतावनी भी दी। दोबारा सड़क पर दिखाई पडऩे पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के सख्ती के आगे वह लौट गए। पूरी रात कमिश्नरेट पुलिस लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक करती रही।
शासन के आदेश पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में दुकानदारों, राहगीरों को जागरूक करने के साथ अमल में लाएं। सिगरा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह रोडवेज बस स्टैंड, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, जवाहर नगर मार्केट और इंग्लिशिया लाइन पर दुकानें बंद कराई।
जैतपुरा थाना प्रभारी कज्जाकपुरा, सिटी स्टेशन, चौकाघाट, चितईपुर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग चितईपुर, चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा चौक, बुलानाला, दालमंडी, रेशम कटरा, सारनाथ थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह पुरातत्व संग्रहालय, घुरहूपुर, सारनाथ रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्र में दुकानों को बंद कराते रहे। कमिश्नरेट पुलिस रात में सड़क पर टहल रहे लोगों को समझाने की ज्यादा कोशिश करती रही। बेवजह सड़क पर टहलने वाले कुछ लोगों को पुलिस उठाकर थाने भी ले गई और सुबह छोड़ दिया।
पुलिस ने लोगों से पूरी तरह से नाइट कर्फ्यू और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। पुलिस शासन की ओर से जारी निर्देशों को पूरी तरह से पालन करने के लिए सक्रिय होने के साथ ही लोगों पर अब सख्ती करने के मूड में भी आ गई है। वाराणसी में कुछ चौबीसों घंटे खुली रहने वाली दुकानों पर भी स्थानीय पुलिस की नजर है और उनको बंद कराने के साथ लोगों का जमावड़ा रोकने की भी तैयारी की जा रही है।