नेवादा स्थित एसएस पब्लिक में चल रहे त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार समारोह का समापन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव व जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मालेन्दु ने कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसे लेकर अभिभावकों व दर्शकों ने खूब सराहा।
प्रतियोगिता में विजेता येलो व ग्रीन हाउस को मुख्य अतिथि बीएसए हेमंत राव ने गीतांजलि राय व पंकज गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही रेड हाउस व ग्रीन हाउस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के अध्यापकों को वेस्ट टीचर जैसे सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।
विद्यालय परिवार की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कराने से इनके सर्वांगीण विकास होता। इससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक रामप्रसाद गुप्ता, सह निदेशक शैलेन्द्र गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक ममता गुप्ता, रवि प्रकाश मिश्रा, दीपक गुप्ता, योगिता शर्मा, सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।