मरदह थाना के तेजपुरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि में गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन के दुकानदार पंकज राम को एक बोरी गेंहू दुकान से गांव में ब्लैक करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस गेहूं बरामद करते हुए लोगों से पूछताछ की।
रात में कोटेदार गेहूं दे रहा था। इस दौरान ग्राम प्रधान रामसुधार यादव कुछ लोगों के साथ पहुंचे और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए 112 नंबर पुलिस एवं एसडीएम कासिमाबाद से इसकी शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस बोरी भरी गेंहू मौके से थाना पर ले आई। इधर, आक्रोशित करीब दर्जन भर ग्रामीण थाना परिसर में जुट रहे।
ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान का आरोप था कि आरोपित प्राय: ऐसा करता है। इस बाबत कोटेदार का कहना है कि गेहूं अपने परिवार के दो राशनकार्ड धारकों को दिया था वह घर ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। राशनकार्ड धारकों का बयान दर्ज करने के साथ दुकान का स्टाक एवं अभिलेखों की जांच की गई।