यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तड़के सुबह एक डबल डेकर बस के ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गये। एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे यह हादसा उस समय हुई जब औरैया से नोएडा जा रही डबल डेकर बस सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी जिससे 20 सवारियां घायल हो गईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकत्सिकों के अनुसार घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पाकर यमुना एक्सप्रेस वे की राहत टीम मौके पर पहुंची मगर उसके पास कोई व्यवस्था न होने के कारण तुरंन्त राहत नही मिल सकी। सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मदद के लिए पहुंच सके। गैस कटर की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिसमें से 20 यात्री घायल हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है।
घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में औरैया के जलूपुर निवासी ममता, अंजली, किरन, सताड़ी गांव निवासी प्रिया, आशीष कुमार, गांव गीदा निवासी अंकुश मिश्र, गांव जुआ निवासी अरुण व हेमलता आदि शामिल हैं। औरेया निवासी बस चालक राजू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।