वाराणसी जिले में परिषदीय विद्यालय में महिला अधिकारी संग अभद्रता का मामला सामने आया है। इस बाबत वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित आरोपित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। काशी विद्यापीठ ब्लाक की बीईओ ने कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिख कर उनके गलत व्यवहार और अभद्रता के साथ ही धमकाने को लेकर शिकायत की है।
इस बाबत वायरल वीडियो में दो शिक्षक वीडियो बनाने वाले को महिला शिक्षा अधिकारी के सामने धमकी दे रहे हैं और धमकाने के साथ ही एक शिक्षक मारपीट करने के लिए भी उठ जा रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोप है कि शिक्षक कार्यालय आकर महिला अधिकारी के सामने अभद्रता कर रहे हैं और टोकने पर धमकी भी दे रहे हैं।
वीडियो में शिक्षक अवकाश को लेकर महिला अधिकारी मोबाइल पर रिपोर्ट भी दिखाती हैं और दोनों शिक्षकों के अभद्र व्यवहार की शिकायत भी कर रही हैं। इसके बाद भी दोनों शिक्षक वहीं बैठकर वीडियो बनाने पर धमकाते नजर आ रहे हैं। इस बाबत काशी विद्यापीठ ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)किरन पांडेय ने परिषदीय विद्यालय के दो शिक्षकों पर अवकाश स्वीकृति करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय (सिहोरवा-उत्तरी) के हेड मास्टर राकेश कुमार सिंह व तुलाचक्र विद्यालय के सहायक अध्यापक संतोष कुमार दुबे पर कार्यालय में जबरन घुसने, कर्मचारियों के संग दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की है। इसकी प्रतिलिपि उन्होंने महिला आयोग, डीएम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, एडी बेसिक, रोहनिया थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों को भी प्रेषित की है। इसमें कहा गया है कि गत नौ नवंबर को मैं कार्यालय में बैठकर निर्वाचन का कार्य रही रही थी। इस दौरान शाम चार बजे आराजीलाइन ब्लाक के दोनों शिक्षक कार्यालय आ गए और अवकाश स्वीकृत करने का दबाव बनाने लगे। यही नहीं अवकाश स्वीकृत न करने पर कर्मचारियों के संग अभद्रता भी की।