अलीनगर पुलिस ने सोमवार की रात सिंघीताली पुल के समीप इनोवा कार से एक क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2630 रुपये नकदी बरामद की गई। तस्कर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चंदौली होते हुए बिहार जा रहे थे। उन्हें चंदौली पहुंचने पर आगे की लोकेशन मिलनी थी। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एएसपी सुखराम भारती ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। गिरफ्तारों तस्करों में एक मीरजापुर और दो बिहार के निवासी हैं।
पुलिस सिंघीताली पुल के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच एक काली फिल्म लगी इनोवा कार पहुंची। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार को रोक लिया। तलाशी ली तो 13 बंडलों में एक क्विंटल गांजा बरामद किया। सवार मीरजापुर के अदलहाट थाना के भाईपुर निवासी सुभाष शर्मा, बिहार प्रांत के पटना सिटी चौक थाना के कैमासी गांव के सुनील कुमार भारती और भोजपुर जिले के तरारी थाना के मिश्रकर्मा गांव के अभिषेक मिश्रा हैं।
उन्हें थाने लाकर सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो बताया कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से गांजा की खेप पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी। उन्हें चंदौली पहुंचने पर आगे की लोकेशन बताने को कहा गया था। वाराणसी से होते हुए यहां से गुजर रहे थे। गांजा की खेप कहां पहुंचानी है, इसके बारे में जानकारी फोन पर मिलती है। फोन का नंबर हमेशा बदल दिया जाता है। वहीं नए-नए नंबरों से फोनकर बताया जाता है कि कहां माल पहुंचाना है। बताया कि काफी दिनों से गांजा की तस्करी में संलिप्त हैं लेकिन कभी पकड़े नहीं गए। पुलिस की नजरों से बचने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। इस बार भी चंदौली पहुंचने पर आगे की लोकेशन के बारे में जानकारी मिलनी थी, लेकिन बीच में ही पकड़े गए।