ब्लाक परिसर में रविवार को ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष इन्दा़सन राय की अध्यक्षता में की गयी। जहां शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, कायाकल्प योजना में भुगतान में हीलाहवाली पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया।
प्रधानों का आरोप है कि कार्य पूरा होने के बावजूद आखिर भुगतान क्यों नहीं कराया जा रहा। भुगतान के अभाव में अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि पूर्व में किए गए निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किया गया, तो पंचायतों में आगे निर्माण कार्य ठप कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व प्रधान की ओर से निर्माण कार्यों में कार्य के सापेक्ष अधिक धन आहरित कर लिए जाने पर गहरा क्षोम जताया गया।
प्रधानों ने बताया कि इससे शेष कार्यों को पूरा करने में काफी जटिलता से रूबरू होना पड़ रहा है। इस दौरान विमलेश राय, मुन्ना यादव, रामदुलार यादव, बिट्टू कुशवाहा, राजू चौरसिया, कादिर खां, रामाश्रय यादव, आशीष राय आदि प्रधान मौजूद रहे।