कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में संक्रामक बीमारी के फैलने से आधा दर्जन दुधारू भैंस मर गईं। लगभग दो दर्जन भैस बीमार हैं। अचानक भैंसों की मरने से पशु पालकों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में किसानों ने पशु चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ. हरिवंश सिंह को सूचना दी। जहां डॉ हरिवंश कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम गांव में पहुंची।
टीम ने 22 पशु पालकों के 30 पशुओं को एंटीबायोटिक व बुखार आदि बीमारी संबंधित इंजेक्शन लगाया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिवंश ने बताया कि गौसपुर गांव गंगा के किनारे बसा हुआ है। यहां के पशुपालक नदी के किनारे मरे हुए पशुओं को फेंक देते हैं। इसके चलते वहां का पानी काफी दूषित हो गया है, जिसे पशु पी लेते हैं, जिससे यह सभी पशु संक्रमित हो गए हैं। इलाज के बाद सभी पशुओं ने अपना मुंह चलाना व खाना खाना प्रारंभ कर दिया है। दिनभर के उपचार में काफी पशुओं की स्थिति में सुधार होना भी देखने को मिला। यह धीरे-धीरे जारी भी है।