बहरियाबाद के चकसदर और दौलतनगर के प्राथमिक विद्यालय मजुई पर सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्राथमिक विद्यालय चकसदर पर जूनियर बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में प्रावि चकसदर के नितीश यादव, सौ मीटर में प्रावि हरतरा के दीपक यादव, दो सौ मीटर में हरतरा के आशीष तथा बालिका वर्ग में 50 मीटर में कबीरपुर की नैन्सी गुप्ता, सौ मीटर में चकफरीद की अना तथा दो सौ मीटर दौड़ में कबीरपुर की स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर में उप्रावि. लारपुर के लल्लन, दो सौ मीटर में हरतरा के अंकित कुमार तथा चार सौ मीटर में हरतरा के मनीष यादव ने बाजी मारी।
सीनियर बालिका वर्ग सौ मीटर में बहरियाबाद की आशियाना खातून, दो सौ मीटर में हरतरा की प्रिया तथा चार सौ मीटर में लारपुर की उजाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। न्याय पंचायत के सभी 14 प्राथमिक एवं चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद के व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनाथ राम ने किया। इस दौरान विनोद यादव, मनोज, प्रमेश, सुमन चौहान, देवभूषण त्रिपाठी, दिनेश यादव, बिमलेश यादव, स्वाति यादव, अवधेश चौहान, रामअवध यादव, नमिता श्रीवास्तव, सुनीता देवी, रूचि सिंह आदि मौजूद रहे।
संचालन संयुक्त रूप से तबरेज अंसारी व रामप्रवेश मिश्रा तथा आभार संयोजक अवनी कुमार व प्रधानाध्यापक संजय यादव ने संयुक्त रूप से जताया। उधर न्याय पंचायत दौलतनगर के प्राथमिक विद्यालय मजुई पर हुई प्रतियोगिता में सभी विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। प्रावि मजुई से बालक वर्ग शुभम यादव व बालिका वर्ग में सोनम विश्वकर्मा ने पचास और सौ मीटर दौड में दोहरी सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में कबड्डी सहित प्राथमिक स्तर पर 50, 100, 200 मीटर और 400 मीटर बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग एवं जूनियर स्तर पर 100, 200, 400 और 600 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान रामधनी सिंह यादव, संयोजक नोडल संकुल संजय प्रताप बरनवाल, नरेंद्र यादव, रामअवध सिंह यादव, अखिलेश्वर बरनवाल, नंदकिशोर यादव, बंदना सोनकर, हेमवती यादव, राकेश भारती, आशीष कुमार, मुलायम सिंह यादव, राजेंद्र यादव, अनिल भारद्वाज, कामना चतुर्वेदी, प्रियंका, सावित्री यादव, उर्मिला, महेंद्र यादव, महेंद्र राम, अभिषेक यादव आदि रहे।