क्षेत्र पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कायाकल्प योजना से संतृप्त कार्य का लोकार्पण खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य व खाद्य प्रधान अंजली राय ने फीता काटकर किया। पंचायत सचिव सूर्यभान राय ने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों में शुमार विद्यालयों को कायाकल्प योजना से संतृप्त करने का कार्य शुरू हुआ है।
बताया कि इस पंचायत के चार अन्य विद्यालयों में भी इस योजना का कार्य चल रहा है। इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि काफी कम समय में इस विद्यालय का काम पूरा करने में ग्राम प्रधान की भूमिका की प्रशंसा की। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मानक के अनुरूप कराया गया निर्माण कार्य अति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को निजी विद्यालयों की तरह सुविधाओं से लैस करने के पीछे शासन की मंशा है कि बच्चों को सांस्कारिक शिक्षा देकर प्रतियोगी बनाने व शैक्षणिक गुणों को बढ़ाने की जिम्मेदारी यहां के शिक्षकों की है।
उन्होंने विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों को निजी विद्यालयों की तरह सुविधा देकर उन्हें शिक्षित कर उनकी मेधा को उभारने की महती भूमिका शिक्षक निभायें, ताकि उनका भविष्य संवर सके। कार्यक़म का संचालन शिक्षक बालाजी राय ने किया। इस मौके पर जयानंद राय, विभव कुमार पाण्डेय, श्रीपति भारती, गणेश राय, दयाशंकर राय, शैलकुमारी देवी, मीना राय, मदूनाखानम, शशिशेखर राय, बालाजी राय, राकेश राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, श्रीकांत यादव, डा. संतोष राय, झुन्ना राय, संजय राय, बूच्चू उपाध्याय, प्रधान यादव, ज्ञानेंद्र राय, गबदू, लल्लन राय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें