स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की सक्रियता व गाजीपुर के लोगों की ओर से एहतियात बरतने के कारण संक्रमित मरीज जिलें में नहीं है। लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट है। जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के सैंपल की जांच कराई की जा रहीं है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी लोगों से संक्रमण बचाव के लिए मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने के लिए अपील कर रहें है। मंगलवार को 410 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजे गए है। विभाग की ओर से गठित सर्वे टीम सर्दी, जुखाम व बुखार से ग्रसित मरीजों को चिह्नित कर सूची तैयार करने में जुटी है। इनके द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर मेडिकल टीम की ओर से संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जाती है।
आशा व आंगनबाड़ी लोगों को जागरूक करने में जुटी है। एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। 410 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए प्रयाराज भेजे गए है। कोरोना के लक्षण मिलने वाले संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रहीं है।
एक टिप्पणी भेजें