Top News

महान पर्व डाला छठ पर झालरों की टिमटिमाहट से रोशन हुए जलाशय

सुख-समृद्धि एवं संतान की कामना को लेकर रखा जाने वाला सूर्योपासना का महान पर्व डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने बुधवार को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न तालाब, पोखरा व नहर में डूबते सूरज को अर्घ दिया। 

पर्यटन विभाग द्वारा बना माईजी की कुटिया के पोखरे में छठ पूजा के लिए रंगीन फव्वारा से सुसज्जित पोखरा में अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु ब्रती महिलाओ का सैलाब उमड़ा। पोखरा, नहर के साथ वार्डो में सफाई कराकर सेनेटाइजेशन कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रो के नहर, तालाबो में भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजन अर्चन किया। 

व्रती महिलाओं के परिजन विभिन्न प्रकार के फलों तथा तरह-तरह के पकवान एक टोकरी में लेकर घाट पर पूजा सामग्री लेकर महिलाएं टोलियों में कांच ही बांस की बहंगिया, बहंगी लचकत जाय, गीत गाते हुए घाटों पर पहुंची। नगर पंचायत चेयरमैन अविनाश जायसवाल , प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर व जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह घाट पर रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने