नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में काशीचक थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी समेत दस लोग घायल हो गये। घटना शनिवार की देर शाम काशीचक थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा मोड़ के समीप हुई बतायी जाती है।
घटना के वक्त काशीचक थाने की पुलिस कार से एक बच्चा समेत दो लोगों के घायल होने के बाद दो गांवों के ग्रामीणों के बीच मारपीट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थी। इस बीच एक गांव के लोगों की उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। बाद में मौके पर वारिसलीगंज थाना और शाहपुर ओपी की पुलिस के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने उग्र भीड़ को मौके पर से खदेड़ दिया। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक कार समेत पांच वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इनमें चार बाइक शामिल हैं। घायलों में सात पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार व पुलिस जीप का ड्राइवर मिथिलेश तिवारी के अलावा जिला पुलिस के पांच जवान शामिल हैं। इनमें रिद्धि कुमार, राकेश कुमार, अमरजीत पासवान, संदीप ठाकुर व नीरज कुमार शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें