थाना क्षेत्र के नौली स्थित भक्सी का डेरा के पास सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अपने झोपड़ी के पास बैठी बुजुर्ग महिला की चार पहिया वाहन के बैक करते समय चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन की तलाश में लगी है। मृतक महिला के बडे पुत्र बलिराम राजभर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
परिजनों ने बताया कि 75 वर्षीया राजमुनियां देवी पत्नी रामनारायण राजभर अपनी झोडपी के सामने बैठकर किसी का इंतजार कर रही थी। तभी भदौरा की तरफ से एक चार पहिया वाहन आ रहा था। जब उसने महिला से बिहार जाने का रास्ता पूछा, तो महिला ने उसे वापस भदौरा होते हुए बारा की तरफ जाने को कहा। इसके बाद चालक वहां से अपने वाहन को घुमाने लगा। तभी वहां बैठी महिला वाहन के बैक करते समय इसकी चपेट में आ गयी, इससे वह चपेट, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। जहां वृद्धा को घायल देख चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गयी। आनन-फानन में लोगों ने वृद्धा को रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक उसके दो लड़के हैं। किसी तरह मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन होता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि उसके बड़े पुत्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वाहन की तलाश की जा रही है।