बारा एवं फिरोजपुर घाट के बीच पीपा पुल निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से न सिर्फ इलाके का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि रोजगार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे।
ग्राम प्रधान बारा आजाद खान ने बताया कि बारा गांव के किसानों का 75 फीसदी खेती योग्य भूमि गंगा उस पार बांड़ क्षेत्र में है। यहां के किसानों को दिन-रात अपनी जान जोखिम में डाल नाव के सहारे गंगा नदी पार कर खेतों पर प्रतिदिन काम के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में इस पीपा पुल का निर्माण हो जाने से विकास के एक नए दौर सूत्रपात होगा।
किसानों की मानें तो इस पुल के बनने से क्षेत्र के अविकसित स्वरूप में व्यापक बदलाव आएगा। पीपा पुल यहां के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। मगर जनप्रतिनिधियों ने हमेशा इसकी अनदेखी की। जमानियां विधायक सुनीता सिंह के प्रयास से लोगों का सपना साकार हुआ। इस पुल का निर्माण हो जाने से मुहम्मदाबाद के लिए क्षेत्रिय लोगों को मात्र दस से बारह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।