Type Here to Get Search Results !

Trending News

गाजीपुर: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मियों ने बुलंद की आवाज

युटेक पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में सोमवार को जिला सहसंयोजक कमला राम के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। विकास भवन से प्रारंभ हुई रैली सिचाई विभाग चौराहा होते हुए सरजू पांडेय पार्क में पहुंची। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार को सौंपा गया।

सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) देश व प्रदेश के कर्मचारियों के साथ एक छलावा है, क्योंकि एनपीएस में कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार का भी पैसा प्राइवेट कंपनियों को जा रहा है, जिसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नवीन अंशदाई पेंशन योजना में न्यूनतम पेंशन की गारंटी और डीए देने का कोई प्रावधान नहीं है। 

जिला मंत्री ईश्वर यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था में देश-प्रदेश के सभी अधिकारी, शिक्षक का हित निहित है, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। रैली को उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया। जिला संयोजक अखिलानंद पांडेय, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष शंकर वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश मौर्या, राजकुमार, संजय, वशिष्ठ राम, नरसिंह प्रसाद आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.