एनएचएआई ने रिंग रोड के पहले चरण के निर्माण के लिए इसी महीने 78 गांवों की भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रारूप तैयार है और कभी भी कैपिटल ए का नोटिस जारी कर भूमि अधिग्रहण की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। प्रशासन की ओर से नामित प्राधिकारी एनएचएआई के नोटिस पर किसानों से वार्ता कर सभी मामलों का निस्तारण करेंगे।
एनएचएआई रिंग रोड को चार चरणों में बनाएगा। पहला चरण मंधना से सचेंडी के बीच बाईपास की शक्ल में 22.5 किलोमीटर का होगा। इसी महीने कैपिटल ए का नोटिस जारी होने के बाद भूमि अधिग्रहण की कागजी प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। किस किसान की कितनी जमीन ली जाएगी, इसे भी नोटिस के साथ ही प्राधिकारी की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्र ने बताया कि कैपिटल ए की नोटिस की तैयारी शुरू हो गई है। इसी नवम्बर में उसका प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। रिंग रोड निर्माण की ओर पहला ठोस कदम आगे बढ़ जाएगा।
इन 78 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी -
बघवट, मलिकपुर, मकरन्दपुर, मकरन्दपुर बंथा, टोडरपुर, प्रतापपुर खास, ढिकिया, बाघपुर, अन्ने, रास्तपुर, फत्तेपुर म.निहुटा, टिकरी, हृदयपुर म.प्रतापपुर, बाराखेड़ा, सिंहपुर दिवनी, रंजीतपुर, भाऊपुर, खरगपुर बिठूर, चकटोडरपुर, बसौसी, निहुटा, खरगपुर, चकरतनपुर, टिकरा कानपुर, रौतेपुर, सुरार, दूल, भूल, नकटू, भीसीजर गांव, भौंती प्रतापपुर, सुजानपुर, धरमंगदपुर, कटरा घनश्याम, भिसार, पकरी, दलेलपुर, शेखपुर, चचेण्डी-सचेण्डी-1, चचेण्डी- सचेण्डी-2, हलपुरा, कुर्मीखेड़ा खुर्द, चौबेपुर पक्शन, चक हजरतपुर, तिघरा, अमिलिहा, देवपालपुर, महाराजपुर, भवानीपुर, कुर्मीखेड़ा कलां, गजेनपुर, मालौं, गोगूमऊ, सरायछीतम, नाढ़ूपुर, रौतापुर कलां, उमरी, सहज्योरा, सरदारपुर, बहरामपुर, पूरा जसू, हंसपुर, ताजपुर, इंदलपुर जुगराज, शेरपुर बैरा, बैसठी, चक बहरमपुर, ततारपुर, राय गोपालपुर, इटरा, दिलावरपुर टोसवा, रूद्रापुर, बनी, पचोर, गोविन्देपुर, पेम, चौबेपुर कलां, गंभीरपुर, रैकेपुर और मकसूदाबाद।