Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मतदाता जागरूकता रैली निकालने का निर्देश - Ghazipur News

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्र प्रेषित कर समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी व अपर उपजिलाधिकारी गाजीपुर को बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-22 स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के अधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, स्वीम कार्यक्रम अन्तर्गत अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों से संबंधित एक-एक फोटो व एक-एक वीडियों क्लिप प्रतिदिन फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब व व्हाट्सअप ग्रुप पर अपलोड किये जाने के लिए ईडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

बताया कि अतिरिक्त विधानसभावार निम्न विवरण के अनुसार नियत को मतदाजा जागरूकता रैली निकाला जाना सुनिश्चित करें। इसमें सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ, समस्त एईआरओ, बीडीओ, समस्त एडीओ, समस्त सेक्रेटरी, समस्त आशा बहू, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो बीएलओ न हो, सम्मिलित रहेंगे। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 375- सदर गाजीपुर में 9 नवंबर, 376-जंगीपुर में 11 नवंबर, 378 मुहम्मदाबाद में 13 नवंबर, 377-जहूराबाद में 15 नवंबर, 374 सैदपुर में 16 नवंबर, 373-जखनियॉ में 18 नवंबर व 379-जमानियां में 20 नवंबर को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से बैण्डबाजे के साथ एक वाहन पर लाउड स्पीकर के माध्यम से स्वीप संबंधी गीत बजवाये जाने के साथ-साथ बीच अन्तराल में पुनरीक्षण सम्बन्धी आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये 40 सेकेण्ड का आडियो जिंगल को भी प्रसारित कराना सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad