शेरपुरकलां गांव स्थित चन्द्रेश्वरनाथ सेवाश्रम परिसर में अमृत महोत्सव व "शहीद महोत्सव" पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस लालजी राय व विशिष्ट अतिथि शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र रघुनाथ पाण्डेय रहे। इसका शुभारंभ शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आइएएस लालजी राय ने कहा कि राष्ट्र का अभिनन्दन ही देश भक्ति है। 18 अगस्त 1942 में करो या मरो आन्दोलन में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों के परिजनों और सेनानियों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि रघुनाथ पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमारी विरासत है। हमें उनके बलिदान का स्वागत और उसपर अभिमान करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रबली राय मिश्र की ओर से संपादित पुस्तक "शहीद महोत्सव" का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में आये सभी के प्रति आभार पं. रमेश शर्मा सांकृत्यायन ने जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाज्ञा राय व संचालन हेमनाथ व सुरेंद्र मास्टर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके भोला राय, राजेन्द्र राय, विश्वमोहन शर्मा, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, विधायिका व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना, पूर्व प्रधान जेपी राय, विद्यासागर गिरी, वर्तमान ग्राम प्रतिनिधि जयानन्द राय मोनू, सुहैल खां, आशा राय, अध्यापक प्रवीण राय पप्पू आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें