ब्लाक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर सोमवार को शिक्षक संकुल की बैठक में राज्य के अपेक्षानुसार एजेंडा बिदुओं पर सभी के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों की योजना पर सहमति बनी। नेशनल एचिवमेंट सर्वे की 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए नामित विद्यालयों को तैयारी का दिशा-निर्देश दिया गया।
मासिक यूट्यूब की बैठक पर आगामी दिनों की कक्षा-कक्ष की गतिविधियों, माडल स्कूल बनाने, सहयोगी पर्यवेक्षण, दीक्षा प्रशिक्षण, मासिक संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी को सकारात्मक रहते हुए अपने स्तर से बेहतर प्रयास करके अपने स्कूल के साथ ब्लाक को प्रेरक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हम सभी को एक टीम के रूप में कार्य करना है। एआरपी संत कुमार गुप्ता, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जयशंकर राय, संजय राय, अंजनी मिश्रा, इकबाल अंसारी, त्रिभुवन राम, उस्मान अंसारी, परमेश्वर सैनी आदि थे।