पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर स्थित भदौरा रेलवे क्रासिग पर आए दिन जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार की शाम को रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोग जाम में फंसे रहे। आधे घंटे से भी अधिक समय के बाद ट्रेन गुजरीं तब जाकर किसी तरह से जाम समाप्त हुआ। जाम के कारण चार व दो पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
भदौरा रेलवे क्रासिग संख्या 84 बी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। हावड़ा - दिल्ली मेन रूट होने के कारण दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे फाटक बंद होने से जाम लग जाता है। स्थिति यह है कि हर आधे घंटे पर ट्रेनों के गुजरने से 10 से 15 मिनट तक फाटक बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे ट्रेनों को क्रास कराने के लिए रेलवे फाटक बंद किया गया था।
काफी इंतजार के बाद ट्रेनों को क्रास कराया गया। इसके कारण लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक रेलवे फाटक बंद रहा। देखते ही देखते फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीषण जाम से लोग परेशान हो गए। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि रेलवे क्रासिग पर हमेशा ही जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कभी - कभी तो दो से तीन घंटे तक जाम में फंसकर लोग परेशान रहते हैं।