गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनगर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ाडीह निवासी अर्जुन राम (56) डाक अधीक्षक कार्यालय में चौकीदार के पद पर तैनात था। रोज की तरह सोमवार की रात भी वह ड्यूटी पर था। मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी सफाई करने के लिए आए तो देखा कि कार्यालय का दरवाजा बंद था। इस पर वह दरवाजा खटखटाने लगे।
काफी देर बाद भी अंदर से कोई आवाज न आने पर सफाई कर्मियों ने इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी। कुछ ही देर में कर्मचारी और अधिकारी वहां पहुंच गए। धक्का देकर लोगों ने दरवाया खोला तो लोगों ने देखा कि बक्सा में मच्छरदानी लगा हुआ था और चौकीदार जमीन पर मृत पड़ा था। अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही चौकीदार के परिजनों को दी।
कुछ ही देर में सदर सीओ ओजस्वी चावला, कोतवाल दीपेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पड़ताल की। सूचना पर पत्नी प्रभा देवी वहां पहुंच गई। शव पर नजर पड़ते ही वह चीख-पुकार करने लगी। मृतक की दो पुत्र और एक पुत्री है। इस संबंध सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें