स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के अनुरोध के क्रम में महाविद्यालय परिसर व कक्षा कक्षों में स्वेच्छादान की धनराशि प्राप्त की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह ने इसे प्रारंभ किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि यह प्रतिष्ठान गृह मंत्रालय केन्द्र सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन के रूप में 1992 में स्थापित है। इसके अंतर्गत ऐसे बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिनके अभिभावक किसी सांप्रदायिक अथवा अन्य प्रकार की हिंसा के शिकार होकर मर गये हों, अथवा परिवार में अर्जन करने वाले मुख्य व्यक्ति की मृत्यु या उसके स्थायी रूप से दिव्यांग होने के कारण अनाथ व निराश्रय हो गए हों, ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने प्राचार्य कक्ष, मुख्य द्वार, कक्षा कक्षों आदि में भ्रमण कर इन बच्चों के लिए धनराशि को एकत्र किया, जिसे उनक बच्चों तक पहुंचायी जायेगी। इसमें डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. शुभ्रा सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि ने वित्तीय सहायता प्रदान की।