गंगा में डूबे युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इससे उसके परिजनो में काफी हताशा व निराशा बनी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के बछलपुर पीपा पुल के पास 20 वर्षीय युवक मुजाहिद पुत्र बदरुद्दीन गंगा नदी में मंगलवार को डूब गया था।
गंगा में मुजाहिद को डूबे करीब 30 घंटे हो चुके हैं। बावजूद इसके उसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है। पुलिस गोताखोरों की मदद से जाल डालकर डूबे मुजाहिद को तलाशने में लगी है। इस क्रम में घटना के दूसरे दिन बुधवार की शाम तक उसे खोजने का प्रयास जारी रहा। घटना से मुहम्मदाबाद नगर के मछली बाजार मुहल्ला व परिजनों में मातम छाया रहा।
इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बदरुद्दीन के कुल चार पुत्रों में मुजाहिद सबसे छोटा था। मुजाहिद पीपा पर चढ़कर गैलन में पानी भर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा में गिर गया और गहरे पानी में चला गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुजाहिद को नदी में तलाशने का प्रयास जारी है। गोताखोरों व इलाके के मलाहों की कई टीमें इसके लिए लगायी गयी है।