Top News

विद्युत उप केंद्र परिसर में ओटीएस के तहत 276 उपभोक्ताओं से जमा कराये गये 2.70 लाख रुपये

विद्युत उप केंद्र परिसर में मंगलवार को मेगा कैम्प लगाया गया। इसमें ओटीएस के तहत 276 उपभोक्ताओं से 2 लाख 70 हजार रुपये जमा कराये गये। वहीं 14 उपभोक्ताओं के घरों में नया मीटर लगाया गया। इस कैम्प में अधिशासी अभियंता चतुर्थ जमानियां महेंद्र मिश्रा व परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता चंद्रपाल सिंह मौजूद रहे। 

सहायक अभियंता दिलदारनगर कमलेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से उपभोक्ताओं से अपील करते हुए बताया कि जितने भी बकायेदार हैं, वह ओटीएस का लाभ लेते हुए तत्काल बिल जमा कर दें। अपने परिसर में लगे मीटर की रीडिंग समय से क्षेत्र के मीटर रीडर से कराते रहें। अवैध रूप से बिजली उपभोग करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर है। 

पकड़े गए लोगों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन कैम्प लग रहा है। उपभोक्ता अपना बकाया बिल ओटीएस अन्तर्गत जमा सकते हैं। इस दौरान मीटर जेई विनोद राम, जेएमटी कपिल गुप्ता, सुपरवाइजर विनय तिवारी, मदन यादव, रामविलास यादव, मुकेश सिंह, अमित गुप्ता, अनिल, शमीम आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने