Type Here to Get Search Results !

देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ? पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,516 मामले

कोरोना वायरस के मामले देश में एक बार फिर कुछ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 12,516 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद से देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,37,416 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। हालांकि आज के मामले कल सामने केसों के मुकाबले कम है कल कोरोना केसों की संख्या 13,091 थी।

देश भर में कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग जारी है और कोरोना से लोगों को सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद भी कोरोना के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। ब्रिटेन में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है यहां कोरोना की चौथी लहर की दस्तक होती दिखाई दे रही है। वहीं फ्रांस में भी पांचवी लहर का खौफ फैल गया है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,516 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,416 हुई, जो 267 में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,62,690 हो गई। 

देश में लगातार 35 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 138 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,37,416 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.40 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,140 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.