छठ पूजा को देखते हुए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा की उपस्थिति में की गयी। इसमें रामपुर, रेवतीपुर, उधरनपुर, टौगा, डेढगांवा, नसीरपुर, गोपालपुर, दुल्लहपुर, परमानंदपुर, तिलवां के प्रधानों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
साथ ही कानून की हद से बाहर जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। कहा कि त्योहार मिलजुल कर मनाने से खुशी बढ़ती है। इस छठ पूजा के पर्व को पवित्र और सौहार्द भरे माहौल में मनायें। पवित्रता कायम रखी जा सकती है। प्रशासन त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। घाटों पर सावधानी बरती जाय। पटाखा छोडते समय बच्चों को दूर रखा जाय।
छठ घाटों पर नाव की व्यवस्था की जाय। लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने दिया जाय। आपात की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाय। इस दौरान एसआई कुलदीप शर्मा, ग्राम प्रधान राधेश्याम उर्फ पप्पू राय, गुड्डू यादव, पवन चौधरी, विनोद यादव, आदित्य नरायन राय, अजीत राय, जयशंकर राय आदि मौजूद रहे।