चौकाघाट कबाड़ मंडी के दुकानों से कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को चोरी की गाड़ियों के कटने का मामला उजागर किया। कमिश्नरेट पुलिस को मौके पर 11 गाड़ियां कटी हुई मिली। उन सभी गाड़ियों पर बाइक, आटो रिक्शा समेत अन्य वाहनों के नंबर लिखे थे। 10 गाड़ियों का दुकानदार कोई रिकार्ड नहीं दिखा सका। पकड़े गए लोग काफी दिनों से चोरी की गाड़ियो को खरीदकर काटते थे। बाद में उसके अलग-अलग पाटर्स बेचते थे। जैतपुरा पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। चोरी की गाड़ियों को खरीदने और उसे काटकर बेचने का एक बड़ा गिरोह काम करता है। पुलिस उन तक पहुंचने में लगी है।
एक शिकायत पर पिछले दिनों एसीपी चेतगंज अनिरूद्ध कुमार चौकाघाट कबाड़ मंडी में छापेमारी कर दो गोदाम से छह ट्रक कटते हुए बरामद किया था। पुलिस ने मौके पर दोनों गोदाम को सील करने के साथ कटे वाहनों के पाटर्स को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चोरी के गाड़ियों के कटने का मामला सामने आया। मौके पर मिले गाड़ियों के नंबर से जांच शुरू की तो वह नंबर परिवहन कार्यालय में नहीं मिले। कोई नंबर बाइक का तो कोई आटो रिक्शा का मिला। यह देख कमिश्नरेट पुलिस हैरान हो गई और उसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई।
चौकाघाट चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा
चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने का मामला सामने आने पर चौकाघाट चौकी प्रभारी अश्वनी कुुमार राय ने जैतपुरा थाने में बिहारी चाचा, लक्ष्मी सिंह, विक्रम कन्हैया लाल, संजय यादव, अशोक सिंह और लकी सरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।