स्टेशन पर गुरुवार रात चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिहार के दो शातिर तस्करों को अंग्रजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्हें शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग में दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर जीआरपी चौकी ले आयी। जहां पूछताछ में एक ने अपना नाम पवन कुमार सिंह पुत्र रामजी यादव निवासी नागा डेरा थाना डुमराव बक्सर बिहार बताया।
उनके बैग से 120 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। दूसरे ने अपना नाम बृजेश यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी नागा डेरा थाना डुमराव बक्सर बिहार बताया। उसके कब्जे से भी 30 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब और 5 बोतल अंग्रजी शराब की पाई गई। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यहां से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों में बेचते हैं। पकड़े गए दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।