गाजीपुर में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य विगत एक वर्ष से प्रक्रिया में है। इस बीच शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक पीजी कॉलेज चौराहे पर विगत 2 माह से सीवर लाइन बिछाए जाने के कार्य से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीजी कॉलेज चौराहे के समीप ही जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, एसपी आवास और पुलिस लाइन स्थित है। इसके साथ ही महाराजगंज होते हुए यह चौराहा वाराणसी स्टेट हाईवे को भी जोड़ता है। जल निगम के द्वारा प्राइवेट संस्था से आउटसोर्सिंग के जरिए सिविल लाइन बिछाया जाना स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
पिछले दिनों हुई बरसात ने इस परेशानी में और भी इजाफा कर दिया। सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए खोदे गए गड्ढों में जलभराव के बाद सीवर लाइन बिछाए जाने का काम तो प्रभावित हुआ है, उसके बाद निर्माण संस्था ने गड्ढों से पानी निकालकर सड़क के किनारे के नालियों में बहा दिया है। जिससे जल निकासी के साथ ही यातायात की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।