गाजीपुर जिले में कोरोना टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव-गांव जाएगी। हर सप्ताह चार दिन गांवों में कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए 250 टीमें बनाई गई हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि सभी लोगों को टीका लगाया जा सके। सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण टीमें गांवों में कैंप करेंगी।
गाजीपुर जिले की आबादी लगभग 42 लाख है, जिसमें से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या लगभग 30 लाख है। इसमें से सोमवार तक 16 लाख 15 हजार 509 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मतलब 55 से 60 फीसद आबादी को कोरोना टीका लग चुका है। यह माना जा रहा है कि 20-25 फीसद लोग नौकरी व व्यवसाय के सिलसिले में बाहर भी रहते हैं। ऐसे में जनपद में निवास करने वाले लोगों में से अधिकतर को टीका लगाया जा चुका है।
हालांकि अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे इससे वंचित हैं। ऐसे में अब कोरोना टीकाकरण केंद्रों से भीड़ छंटने लगी है। अब हालत यह है कि मेगा कैंप का लक्ष्य तक पूरा नहीं हो पा रहा है। यही एक महीने पहले तक टीका लगवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं। उसके बाद भी लोगों को टीका नहीं लग पाता था। अब लोग आराम से जा रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं। वहीं, एक तबका ऐसा भी है जो टीकाकरण को लेकर बेपरवाह है या टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य टीमें फिर से गांव का रूख कर रही हैं।
फैक्ट फाइल
- गाजीपुर जिले की आबादी : 42 लाख (लगभग)
- अब तक लगा टीका : 2006540
- कुल पहला डोज : 1615509
- कुल दूसरा डोज : 391031
- 18 से 44 तक पहला डोज : 963580
- 18 से 44 तक दूसरा डोज : 123198
- 45 वर्ष से ऊपर पहला डोज : 651929
- 45 वर्ष से ऊपर दूसरा डोज : 267833
टीकाकरण केंद्रों पर अब लोग कम आ रहे हैं, ऐसे में फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव में भेजा जा रहा है। हालांकि 60 फीसद आबादी को टीका लग चुका है, लेकिन हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत है।