ज्योति पर्व दिवाली का रंग जिले में अब पूरी तरह चढ़ने लगा है। रविवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल के बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। छुट्टी का दिन होने के चलते कर्मचारियों ने भी त्योहार से जुड़ी खरीदारी में रुचि दिखाया। ऐसे में कहीं-कहीं तो ग्राहकों की भीड़ से सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
दिवाली के पूर्व घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन को लेकर चूना, डिस्टेंपर, ह्वाइट सीमेंट व पेंट की जमकर बिकवाली रही। अधिकांश दुकानों पर खरीदार इन समानों की खरीदारी करते दिखे। दूसरी तरफ कपड़े की दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। नए-नए वैराइटी के जींस पैट, शर्ट, टी शर्ट की मांग अधिक रही। त्योहारी सीजन में अच्छी ग्राहकी से दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। खासकर कपड़ा, रेडीमेड, रंग रोगन दुकान, साज सज्जा डेकोरेशन, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिक झालर के अलावा इंटरप्राइजेस की दुकानों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही।
वाहन सेंटरों पर बढ़ी ग्राहकों की भीड़
दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है। ज्यादातर लोग धनतेरस के अवसर पर वाहन खरीदने की तैयारी में हैं। इसके लिए एजेंसियों पर बुकिंग भी करा दी गयी है। बस धनतेरस पर जाकर वाहन लाने की देरी है। कई ग्राहक तो महंगाई के चलते बैटरी वाले दोपहिया वाहन खरीदने का मूड बनाकर बैटरी चलित गाड़ी लेने बड़ी संख्या में अलग-अलग एजेंसियों पर पहुंचे। कुल मिलाकर नगर में दिवाली के मुख्य त्योहार के पहले बाजार में रौनक लौट आई है। खासकर युवाओं, बच्चों व महिलाओं में त्योहारी खरीदारी को लेकर खासा उत्साह है।