मछली माफियाओं से आजिज किसानों का आमरण अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। जहां जगह-जगह पानी अवरुद्ध कर मछली मारने वालों के प्रति आक्रोश जताते हुए किसान प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते रहे। पानी के प्रवाह को अवरुद्ध करने से खेतों का पानी नहीं निकल पा रहा है। इससे धान व सब्जियों सहित बड़े पैमाने पर किये गये केले की खेती बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी है। यहां अभी भी पानी भरा हुआ है। रबी की खेती पर भी इसका असर पड़ेगा। जहां एक तरफ धान की फसलें नष्ट हो गयी हैं, तो वहीं रबी की खेती भी नहीं कर पाने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
फसलें पानी में पूरी तरह जलमग्न हैं और खतों में पानी भरा हुआ है। अधिकांश फसलें डूबने से सड़कर नष्ट हो गयी हैं। एक तरफ जहां मंगई नदी के बाढ़ ने खेतों को नुकसान पहुंचाया, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के चलते जगह-जगह खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। मंगई नदी में बाढ़ के चलते काफी संख्या में मछलियां बहकर इन क्षेत्र में आ गयी हैं, जो अभी भी जल भराव वाले स्थानों पर भरी पड़ी हैं। मछली का धंधा करने वाले माफिया मछलियों को पकड़ने के चलते पानी के निकास स्थान पर जाल लगा रखे हैं।
इससे पानी का धार अवरुद्ध हो गया है और खेतों से पानी नहीं निकल पा रहा है। इस लेकर किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित किसानों ने विवश होकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रारंभ कर दिया। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज किसानों ने शुक्रवार से संघर्ष समिति के नेतृत्व में लट्ठूडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास चल रहे धरना को आमरण अनशन के रूप में तब्दील कर दिया। जहां किसानों का यह आमरण अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। राजेश राय बागी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं दिलाया जाएगा, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।
मछली माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो किसानों के हुए नुकसान की सारी भरपायी प्रशासन व सरकार करे। कहा गय कि मंगई नदी से प्रभावित गांव का सर्वे ठीक से कराकर बाढ़ सहायता राशि पीड़ित किसानों को दिया जाय। किसानों को उनकी फसल का मुआवजा तत्काल दिलाया जाय। इस दौरान आशुतोष राय, झब्बन राय, बिट्टू राय, रिंकू राय, विनोद राय, राजेश राय, याज्ञवल्क राय, प्रदीप राय, पंकज राय, डब्लू, वीरेंद्र कुमार, गोविंद राय आदि मौजूद रहे।