सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम 25 से 29 अक्टूबर तक काम होगा, जिसके चलते अगले तीन दिन हेमकुंड एक्सप्रेस समेत 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी। जबकि छह ट्रेनें बदले रेल मार्ग से चलेंगी। ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी तो बढ़ेगी ही, साथ ही रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।
अगले महीने दीपावली का त्योहार है। इससे पहले रेलवे ने सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने का फैसला किया है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।
यात्रियों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द रहेंगी। तब यह कार्य ज्यादा आसानी से किया जा सकता था। लेकिन अब त्योहार के मौके पर असमय नॉन इंटरलॉकिंग करके यात्रियों को परेशान किया जा रहा है।
25 से 29 अक्टूबर के बीच बेगमपुरा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, हेमकुंड समेत 12 ट्रेनें रद्द रहेगी। इनके अलावा लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल, अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्गियाना सुपरफास्ट स्पेशल, श्रीमाता वैष्णों देवी स्पेशल ट्रेन को सहारनपनुर, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 04664 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
- 04663 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
- 04610 श्रीवैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
- 04609 ऋषिकेश-श्रीवैष्णों देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
- 02237 वारणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
- 02237 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
- 04717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
- 04718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
- 04310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 27 अक्टूबर
- 04309 उज्जैवन-देहरादून एक्सप्रेस 27 से 28 अक्टूबर
- 04318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को
- 04317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को
अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने कहा, 'सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण 25 से 29 अक्टूबर तक ट्रेनें रद्द रहेगी। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। दीपावली से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा।'