Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

उसियां स्टेशन के समीप मगध एक्सप्रेस के गुजरते चटकी रेल पटरी, टला बड़ा रेल हादसा

बक्सर-दिलदारनगर के बीच उसियां हाल्ट स्टेशन से अप रूट में मगध एक्स ट्रेन के गुजरने के कुछ ही देर बाद रविवार की रात करीब 8:15 बजे गेट के पश्चिम तरफ रेल पटरी चटक गई। इसके चलते भदौरा स्टेशन पर अप लुप लाइन में 01105 प्रथम स्वत्रंत्रता सेनानी खड़ी रहने के कारण अप रूट का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर गहमर रेल पथ के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर चटकी रेल पटरी के पास क्लैंप बांध कर उसे दुरुस्त किया। इसके बाद रविवार की रात करीब 9:00 बजे अपरूट पर परिचालन बहाल किया जा सका। यह संयोग अच्छा रहा कि ट्रेन के गुजरने के बाद पटरी चटकी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

ड्यूटी पर निकले उसियां के गेटमैन मुहम्मद महमूद अंसारी की नजर अचानक चटकी पटरी पर पड़ गयी। गेटमैन ने तत्काल दिलदारनगर स्टेशन अधीक्षक नफीशर अहमद खां को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत दानापुर कंट्रोल रूप को इससे अवगत कराया। जहां गहमर की ओर से आ रही प्रथम स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी सुपर फास्ट एक्स को भदौरा अप लुप लाइन में रोक दिया गया। इसके बाद कंट्रोल की सूचना पर गहमर के रेल पथ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। 

जहां चटकी पटरी की मरम्मत की। रेल पटरी की मरम्मत करने के बाद लगभग रात 9:00 बजे परिचालन को बहाल किया गया। इसके बाद अप रूट में सबसे पहले 02309 पटना-नई दिल्ली तेजश राजधानी एक्स, सम्पूर्ण क्रांति एक्स, प्रथम स्वत्रंत्रता सेनानी एक्स व संघमित्रा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को 30 किमी. काशन दे कर पास कराया गया। इसपर बक्सर के सहायक रेल पथ अभियंता ने बताया कि ठंड का मौसम अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। ऐसे में रेल पटरी के सिकुड़ने व गर्मी मिलने पर फैलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके चलते पटरी चटकने लगती है।

इसकी निगरानी के लिए अप व डाउन में रात-दिन रेल कर्मचारियों की पेट्रोलिंग करायी जा रही है। जानकारी होने पर दिलदारनगर के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी बालगंगाधर जवानो के साथ मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिए। इस परिपेक्ष में दानापुर के जनसम्पर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि अप रूट पर उसियां रेलवे स्टेशन के गेट के समीप रेल पटरी चटक गयी थी। इससे अप से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों को 30 किमी रफ्तार से काशन के सहारे चलाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad