दानापुर रेल मंडल के बक्सर-पीडीयू रेल लाइन के पटरी पर चल रहे काम के कारण गुरुवार को अप में लगभग पांच घंटे तक ब्लाक लिया गया। इसके कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। बगैर पूर्व सूचना के ब्लाक लिए जाने से जहां रेल परिचालन सेवा बाधित रही वहीं यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय रेलकर्मियों के अनुसार बिहार में ट्रैक पर काम होने के कारण साढ़े 10 बजे तक का ब्लाक लिया गया था। इसके कारण 03005 अप पंजाब मेल को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर चलाया गया। लगभग छह घंटे विलंब से पंजाब मेल गहमर पहुंची। 02333 अप विभूति एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चली। पटना से पंडित दीनदयाल जंक्शन को जाने वाली 03229 अप ईएमयू अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंची।
अप में विलंब परिचालन के कारण डाउन 03230 पंडित दीनदयाल जंक्शन से पटना को जाने वाली ईएमयू अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चली। ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।