गाजीपुर जनपद में 29 केंद्रों पर 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 एवं सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 करायी जाएगी। परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 बजे से 11. 30 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर परीक्षा कराने की तैयारी मे जुटा है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 13 हजार 980 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम अरूण कुमार सिंह को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही 10 सेक्टर व 29 स्टेटिक की भी तैनाती की गई है।
परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल के तहत के करायी जाएगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट कक्षों की निरीक्षण करेंगे। वहीं सीसीटीवी कैमरे की भी जांच करेंगे। डीआईओएस डा. ओपी राय ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से जुड़ी पूरी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है।