हमीद सेतु से रात के अंधेरे में एक बार फिर ओवरलोडिंग वाहनों को पास कराने का खेल शुरू हो गया है। पुलिस की मिलीभगत से देर रात धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों को पास कराया जा रहा है।
इससे पुल के फिर से क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। जबकि हैवी लोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी है, फिर भी प्रशासन की आंख में धूल झोंककर पुलिस ओवरलोड ट्रकों ने पास करवा रही है। पुलिस की मनमानी से हमीदसेतु पर एक बार फिर खतरा मडराने लगा है।
यहां तक की रजागंज पुलिस चौकी के पास ओवरलोड वाहनों पर निगरानी के लिए लगाए सीसी टीवी कैमरा का भी कोई महत्व नहीं रह गया है। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगा, तो फिर से सेतु क्षतिग्रस्त हो जायेगा और संपर्क टूट सकता है।
इस सेतु से गहमर, रेवतीपुर, सुहवल आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन ओवरलोड ट्रकों को पास कराया जा रहा है। इसमें लिप्त लोगों में कार्रवाई का तनिक भी भय नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है। अन्यथा इस महत्वपूर्ण सेतु को क्षतिग्रस्त होने से रोका नहीं जा सकता।