Type Here to Get Search Results !

सैदपुर गाजीपुर द्वारा विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार को पं0 भोलानाथ मिश्र, बालगृह (बालक) बड़गांव, मखदूमपुर, सैदपुर में “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के अन्तर्गत विधिक सहायता जागरूकता शिविर में विष्णु चन्द्र वैश्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय कक्ष सं0-01 गाजीपुर, सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, श्री विनायक सोमवंशी, नवसृजित न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) चतुर्थ, गाजीपुर एवं श्रीमती नीलम उपाध्याय, तहसीलदार, सैदपुर गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में व्यापक जागरूक किया गया।

सिटी रेलवे स्टेशन, गाजीपुर के प्लेटफार्म पर स्थापित ज्ञप्व्ैज्ञ पर महिला अधिकारों से संबंधित थ्समग ैीममजके पोस्टर/बैंनर छपवाकर लगवाया गया। स्थापित किये गये ज्ञप्व्ैज्ञ पर महिला अधिकारों एवं उनके संरक्षण से संबंधित प्रावधानों के हैण्ड बिल/लिफलेट्स एवं पम्फलेट्स का वितरण रेवले स्टेशन प्लेटफार्म, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैण्ड पर उपस्थित लोगो को श्री राकेश कुमार पाण्डेय, पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा वितरित किया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत विकास भवन एवं जिला पंचायत भवन में भी प्रर्दशनी लगी है। विधिक सहायता/जागरूकता कार्यक्रम को मोबाईल वैन यू0पी0-112 परियोजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया। 

नालसा मोबाइल ऐप योजना एवं डोर टू डोर कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समिति, सैदपुर रणजीत कुशवाहा, पी0एल0सी0 सैदपुर कंचन मौर्या, पी0एल0सी0 सैदपुर एवं चंदन यादव, पी0एल0वी0 सैदपुर द्वारा स्थानीय लोगों को पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति, जखनियां के तहसील महोदय के आदेश के अनुपालन में संतोष कुमार यादव, पी0एल0वी0, जखनियां के द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से साइकिल रैली निकार कर विधिक जागरूकता एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया तथा ग्राम पंचायत हंसराजपुर में पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक बुलाकर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विधिक जागरूकता व विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित लोगो को पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल वितरीत किया गया। गाजीपुर के समस्त विकास खण्ड अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने ब्लााक में ग्राम पंचायत स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे मेंउपस्थित लोगों को बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.