कटरा कोतवाली के जंगीरोड काजी तालाब ठिकाना होटल के पास रविवार की भोर लगभग 4 बजे अनाज लदे ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक यात्री राजा शुक्ला 27 पुत्र शिवशंकर निवासी खोड़ा थाना तेंदुआरी जनपद बांदा की मौत हो गई, जबकि दस यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया।
रॉडवेज की बस लखनऊ से सवारियों को लेकर मीरजापुर आ रही थी। शनिवार की भोर जैसे ही कटरा कोतवाली के जंगीरोड स्थित काजी तालाब के पास पहुँची की आगे चल रहे अनाज लगे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। इसमें राजा शुक्ला पुत्र शिवशंकर शुक्ला निवासी ग्राम खोड़ा थाना तेन्दुआरी जनपद बांदा, माया देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी रमईपट्टी कोतवाली शहर मीरजापुर, पवन कुमार पुत्र सोमेश्वर पाल निवासी कुन्दी सिंगरौली व एक व्यक्ति अज्ञात उम्र करीब 35 वर्ष घायल हो गए।
सूचना पर चौकी प्रभारी मण्डी बाली मौर्या मौके पर पहुँचे। सभी घायलों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल पहुँचाया। वहां डाक्टरों ने राजा शुक्ला को मृत्यु घोषित कर दिया एवं माया देवी समेत अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया । बताया जाता है कि मृतक महिला कांस्टेबल का पति था जो मीरजापुर में तैनात है। घटना के ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।