घने कोहरे और खराब मौसम के चलते ट्रेन परिचालन में आने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने सात ट्रेनों को आने वाले एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त कर दिया है। वहीं कुछ के संचालन में बदलाव किया गया हैं। इनमें वाराणसी से होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 05053-54 छपरा-लखनऊ, ट्रेन संख्या 05111-12 छपरा-वाराणसी सिटी और ट्रेन संख्या 05162-61 बनारस-मुजफ्फरपुर को निरस्त किया गया है।
वहीं, ट्रेन संख्या 05025-26 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस 28 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक सप्ताह में दो दिन के बजाए एक दिन ही चलेगी। ट्रेन संख्या 05127-28 बनारस-नई दिल्ली (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस) 30 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक पूरे सप्ताह के बजाए तीन दिन ही चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 05159-60 छपरा-दुर्ग भी 31 दिसंबर से 26 फरवरी तक सप्ताह में पूरे दिन के बजाए तीन दिनों के लिए ही संचालित होगी।
वाराणसी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी कृषक एक्सप्रेस
मौसम की खराबी के चलेत पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी के लिए चलने वाली कृषक एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।