Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जंगीपुर: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, मौत

जंगीपुर थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी दी और असलहा लहराते हुए भाग निकला। युवक को पुलिस जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।

खलिसापुर निवासी सकलू यादव का पुत्र जितेंद्र यादव (30) जंगीपुर बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाता है। रोज की तरह आज सुबह भी बाइक से दुकान पर पहुंचे। दुकान खोलने के बाद किसी काम से बाजार में जा रहा था। इसी दौरान यादव मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों जितेंद्र की बाइक को रोक लिया और उसके सिर में गोली मार दिया। वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। धड़ा-धड़ दुकानें बंद होने लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें: गहमर पुलिस ने रविवार को सायर पुलिया के पास से दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सदर सीओ के साथ ओजस्वी चावला के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए एसओ को जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। लोगों में चर्चा थी जितेन्द्र की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी से आएदिन लड़ाई-झगड़ा होता था। इसको लेकर पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। इधर बीच कुछ दिनों से जितेंद्र के ससुराल वालों द्वारा शादी में दिए गए दहेज को लेकर भी कहा-सुनी हो रही थी।

यह भी पढ़ें: दिलदारनगर में दीपावली को लेकर खेल मैदान में लगेगी दुकानें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad